देहरादून, नवम्बर 3 -- पेंशन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सोमवार को धरना स्थल पर मोमबत्तियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। कहा कि तमाम स्तर पर आश्वासन के बाद उनकी पेंशन का शासनादेश जारी नहीं किया जा रहा है। जब तब आदेश जारी नहीं होते हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा। यमुना कॉलोनी मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कहा कि तमाम विधायक, मंत्री के साथ ही अधिकारी भी मांगों को जायज ठहरा चुके हैं, फिर भी पेंशन देने का शासनादेश जारी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में उन्हें दिन में मोमबत्तियां जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त करना पड़ रहा है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी उम्र का भी हवाला दिया और कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर वह 31 दिन से धरने पर हैं, जबकि क्रमिक अनशन को 22 दिन हो...