देवरिया, फरवरी 7 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर कक्ष में हुई। इस दौरान पेंशनरों ने मांग करते हुए कहा की राशिकरण की धनराशि 15 वर्षों में मिलती है सरकार इसे घटाते हुए 11 वर्ष करे। इस दौरान जिला अध्यक्ष देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा की कर्मचारियों को रेलवे में जो सुविधा मिल रही थी वह कोरोना काल में समाप्त हो गई उसे पुनः रेलवे लागू करे। उन्होंने कहा कि चकबंदी विभाग के अधिकांश पेंशनरों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति का बिल 1 वर्ष से विभाग में लंबित है। एसओसी से यह विवरण प्राप्त किया जाय कि कितनी प्रतिपूर्ति प्राप्त हुई और कितने का निस्तारण किया गया।जिलाधिकारी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दें। मुहम्मद शब्बू ने बताया कि बिल अग्रसारित है जिसका ...