आगरा, जून 24 -- वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान के पदाधिकारियों व सदस्यों ने वित्त विधेयक 2025 में किए गए पेंशन में किए गए संसोधनों का विरोध किया है। डीएम मेधा रूपम को देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी डीएम मेधा रूपम को सौंपा है। सोमवार को पेंशनर्स सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने डीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि वित्त विधेयक 2025 में पेंशन से जुड़े प्रतिगामी संसोधनों को समाप्त करने की मांग की है। कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते के साथ पेंशनर्स को भी महंगाई भत्ता दिया जाए। कोरोना काल के दौरान वरिष्ठ नागिरकों के लिए बंद की गई रेल सेवा को फिर से बहाल किया जाए। पेंशन में राशिकरण की अवधि 15 वर्ष से घटा कर 11 वर्ष करें। उन्हें चिकित्सा व अन्य लाभ भी दिए जाएं। डीएम को ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अध्यक्ष केके सिंह, सूरजपाल सिंह, नरेंद्र ...