कानपुर, दिसम्बर 17 -- पेंशनर्स समाज पनकी ने बुधवार को एक गेस्ट हाउस में धूमधाम से पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया। इस मौके पर 20 वयोवृद्ध पेंशनर सम्मानित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीजीएचएस की अपर निदेशक डॉ. रागिनी ने किया। पेंशनर्स समाज के संरक्षक मंडल के पं रामजी त्रिपाठी, डॉ. एसपी सक्सेना, डॉ. एसएम शुक्ला, डॉ. आदित्य त्रिपाठी,गोपी गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने पेंशनर्स की परेशानियों पर विस्तार रूप से चर्चा की तथा कहा कि जब तक सभी एक जुट होकर आवाज नहीं उठाएंगे तब तक सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...