शाहजहांपुर, दिसम्बर 18 -- कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में बुधवार को 17वां पेंशनर्स दिवस डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर 100 वर्ष पूर्ण कर चुके वेद शर्मा को अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। पेंशनर्स दिवस के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं के लिए तिमाही बैठक आयोजित की जाएगी और एक विशेष पोर्टल भी तैयार किया जाएगा, जिससे शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित हो सके। डीएम ने पेंशनर्स को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और सामाजिक कार्यों में सक्र...