पूर्णिया, जुलाई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पेंशनर्स दिवस पर पूर्णिया स्थित यूको बैंक की मुख्य शाखा में शहर के पेंशन होल्डर को बैंक कर्मियों ने समारोह आयोजन कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बैंक पहुंचे सभी पेंशनर्स को चादर एवं छोटा उपहार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय प्रबंधक राजीव रंजन ने की जबकि मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक अरविंद कुमार सिंह थे। सम्मानित होने वाले पेंशनर्स में ललिता देवी, गणेश लाल यादव, गोपाल चंद्र दास, चंद्रशेखर झा, शंभू नाथ ठाकुर, अरविंद कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, ए.के. बोस, ललन पांडे, संजय कुमार, अशोक तिवारी, मनोज कुमार पासवान आदि थे। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों (पेंशनर्स) को आशा पेंशन स्कीम, फिक्स डिपॉजिट जैसे प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी गई और उन लोगों से अभी तक की ...