मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता । पेंशनर्स को अपना जीवित प्रमाण पत्र देने के लिए कोषागार जाने की जरूरत नहीं है। मोबाइल में एप डाउनलोड कर ऑन लाइन जानकारी फीड कर सकते हैं। मुख्य कोषाधिकारी रेनू बौद्ध ने कहा कि इससे दौड़भाग भी बचेगी। कोषागार मुरादाबाद से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों को नवंबर एवं दिसंबर में अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागार मुरादाबाद में जमा करना है। ऐसे समस्त पेंशनर्स अपना जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन बेवसाइट www.jeevanpraman.gov.in पर लागिन करके अथवा अपने एंड्रायड मोबाइल के प्ले स्टोर में Jeevan pramaan और आधार Face RD App को इंस्टाल करके इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। उसमें अपना आधार नम्बर मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी को सबमिट कर ओटीपी के माध्यम से अपनी पेंशन संबंधी समस्त जानकारी को फीड कर अपना जीवित प्रमा...