चम्पावत, अगस्त 19 -- लोहाघाट में गवर्नमेंट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन की बैठक हुई। उन्होंने गोल्डन कार्ड से वंचित पेंशनर्स को योजना से जोड़ने की मांग की। लोहाघाट में मंगलवार को आर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष हयात सिंह तड़ागी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में गोल्डन कार्ड योजना में ओपीडी कैशलेस, दवा और डाइग्लोसिस नीजि और सरकारी अस्पतालों में निशुल्क व्यवस्था करने पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने वंचित पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड योजना से जोड़ने, पेंशनर्स का डीडीओ मूल विभाग से हटाकर कोषागार में बनाने की मांग की। कहा कि अनुबंधित निजी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड धारी रोगियों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। साथ ही पेंशनर्स के प्रतिपूर्ति बिलों का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है। 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत पेंशनर्स को यूपी और भारत सरकार की तर्ज पर...