रुद्रप्रयाग, अप्रैल 26 -- गर्वमेंट पेशंनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन ने पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। कहा कि लम्बे समय से पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि उनके खातों से इसकी कटौती की जा रही है। गर्वमेंट पेशंनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष सदर सिंह रावत एवं महामंत्री एमपी पुरोहित ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि बीते 23 मार्च को श्रीनगर गढ़वाल में पेंशनर्स की बैठक हुई थी, जिसमें समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। कई प्रकरण सामने आए जिसको लेकर पेंशनर्सों में आक्रोश है, और पेंशनर्स को भविष्य में आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर होना पड़ेगा। पेंशनर्स ने कहा कि गोल्डन कार्ड योजना में ओपीडी में निःशुल्क जांच, उपचार, जन औषधि, दवा...