आगरा, जून 21 -- स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उप महामंत्री विजय राजपूत ने निकाय कर्मियों, पेंशनर्स एवं उनके आश्रितों को कैशलेस चिकित्सा योजना लागू करने की मांग की है। उन्होंने बताया है कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बालेश्वर मिश्र, प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर ने नगर विकास मंत्री, प्रमुख सचिव नगर विकास एवं निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर शहरी स्थानीय निकाय कर्मियों एवं पेंशनर्स एवं उनके आश्रित सदस्यों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना लागू करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...