लखनऊ, दिसम्बर 17 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण डिप्लोमा इंजीनियर्स (सेवानिवृत्त) संघ की ओर से बुधवार को इन्दिरागांधी प्रतिष्ठान में 'पेंशन दिवस समारोह' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकास प्राधिकरण के 300 से अधिक सेवानिवृत्त पेंशनर्स एवं उनके पारिवारिक सदस्यों ने सहभागिता की। समारोह का उद्देश्य पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान, संवाद और सम्मान रहा। कार्यक्रम में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने पेंशनर्स के हित में स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किए जाने की पुरजोर मांग उठाई। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि बढ़ती उम्र में इलाज का खर्च पेंशनर्स पर भारी पड़ता है, ऐसे में सरकार को विशेष स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कर उन्हें राहत देनी चाहिए। समारोह में पेंशन प्रभारी व एलडीए के वित्त नियंत्रक दीपक सिंह की उपस्थिति में पेंशन से जुड़ी लंबि...