बाराबंकी, नवम्बर 6 -- बाराबंकी। पुराना दूरभाष केंद्र बाराबंकी परिसर में आल इंडिया बीएसएनएल-डी ओटी पेंशनर्स एसोसिएशन की संगठन के ज़िला बाराबंकी शाखा के सेवानिवृत्त संगठन के ज़िला अध्यक्ष कॉमरेड अंजनी कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक की गई। श्री त्रिपाठी ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सभी नए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संगठन का सदस्य बनाने पर बल दिया। इस बैठक में अवध नाथ शुक्ला, कुंवर चंद्र तिवारी व शिव पाल सैनी आदि के सेवानिवृत्त यात्रा भत्ता बिलों के वर्ष 2021 से लंबित भुगतान और रामप्रकाश त्रिवेदी, राम प्रताप, सुहेल अहमद व विनोद कुमार तिवारी के पेंशन निर्धारण कम होने का वर्ष 2020 से सीसीए कार्यालय लखनऊ में लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण कराए जाने पर जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...