देवरिया, अप्रैल 12 -- देवरिया। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की बैठक शुक्रवार को कलेट्रेट स्थित पेंशनर्स भवन में हुई। इसमें ट्रेजरी, विभिन्न विभागों में पेंशनर्स के चिकित्सा प्रतिपूर्ति, नोशनल वेतनवृद्धि, अवशेष कोरोना काल में मंहगाई आदि की लंबित समस्याओं के समाधान में विलम्ब पर आक्रोश व्यक्त किया गया। अध्यक्ष श्रीराम त्रिपाठी ने कहाकि पेंशनर्स की चिकित्सा प्रतिपूर्ति नोशनल वेतनवृद्धि की समस्या विभिन्न कार्यालयों में लंबित है। इसका समाधान नहीं हो रहा है। बैठक में कोरोना काल में रोके गये 18 प्रतिशत टीए भुगतान, रेल, बस में वरिष्ठ नागरिकों को 40 प्रतिशत किराया में छूट आदि की मांग की गयी। संगठन पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर गंभीर है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके भौमिक ने कहाकि एकजुटता से संगठन की मजबूती है। एकजुट रहकर काम करेंगे तो समस्या का समा...