लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ। केंद्रीय वित्त विधेयक में पेंशनर्स के प्रति किए गए प्रतिकूल प्राविधानों के विरोध में अखिल भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने राष्ट्रव्यापी विरोध किया। इस दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति की ओर से सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से दिया। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के संयोजक एनपी त्रिपाठी, सह संयोजक क्षमानाथ दुबे एवं सह-संयोजक (प्रचार) ओंकार नाथ तिवारी, लखनऊ मंडल के संयोजक डा. जानकी शरण शुक्ल ने लखनऊ में उप जिलाधिकारी मीनाक्षी पांडेय ज्ञापन सौंपा और उनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि सभी ज्ञापन जल्द ही प्रधानमंत्री को भेज दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...