हरदोई, नवम्बर 16 -- हरदोई, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था ने पेंशनरों को अवगत कराया है कि नवंबर माह में जीवन प्रमाण पत्र का ऑनलाइन सत्यापन जारी है। कई पेंशनरों के अंगूठे या उंगलियों के निशान स्पष्ट न होने के कारण उनका ऑनलाइन सत्यापन नहीं हो पा रहा है। संस्था ने ऐसे सभी पेंशनरों से अपील की है कि वे परेशान न हों। संगठन के मंत्री कमलकांत ने बताया कि इस समस्या को देखते हुए आगामी 17 नवंबर को आयोजित बैठक में पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक फार्म भरवा दिए जाएंगे। इसके लिए संबंधित पेंशनर बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो कॉपी एवं एक फोटो साथ ले आएं। उन्होंने बताया कि अगली बैठक 17 दिसंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में 80 वर्ष पूर्ण कर चुके पेंशनरों को सम्मानित किया जाएगा, जिसके लिए ऐसे सदस्यों का...