मिर्जापुर, मई 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जनपद के समस्त पेंशनर संगठनों के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य ऐसे मामलों पर मंथन करना रहा, जहां पेंशन प्राप्त कर रहे व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात समय से कोषागार को सूचना नहीं दी जाती, जिससे अतिरिक्त भुगतान की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बैठक में मौजूद मुख्य कोषाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पेंशनर्स के वारिसों द्वारा मृत्यु की सूचना समय से न देने पर कोषागार को वित्तीय हानि होती है। इस स्थिति से बचाव के लिए यह आवश्यक है कि पेंशनर संगठनों के माध्यम से मृत्यु की सूचना कोषागार तक शीघ्र पहुँचाई जाए। इस दिशा में संगठनों को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। बैठक में तीन वर्षों से कम अनुगत पेंशन प्रकरणों पर भी चर्चा हुई, जो के...