बरेली, दिसम्बर 2 -- बरेली। एडीजी रमित शर्मा ने सोमवार को हाइब्रिड मोड में गोष्ठी आयोजित कर पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं को गंभीरता से निस्तारित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पेंशनर्स के कार्य में अनावश्यक विलंब या शिथिलता पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। जोन स्तरीय मीटिंग में सभी जनपदों के पुलिस पेंशनर्स अध्यक्ष एवं जनपदीय पेंशनर्स नोडल अधिकारी/लिंक अधिकारी उपस्थित रहे। एडीजी ने पेंशनर्स से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों की बिंदुवार समीक्षा की और पेंशनर्स के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेंशनर्स से प्राप्त शिकायतों, लंबित प्रकरणों एवं भुगतान सम्बन्धी मुद्दों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उनकी सुविधा हेतु जनपद स्तर की मीटिंगों की समीक्षा ...