कानपुर, दिसम्बर 18 -- कानपुर देहात। पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान व सुझावों को जानने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में पेंशनर्स दिवस का आयोजन डीएम कपिल सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का समन्वयन एडीएम वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद द्वारा किया गया। पेंशनर्स दिवस में जनपद के विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्षों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पेंशनरों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में टीओ ने पेंशन भुगतान की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सेवानिवृत्त होने से पूर्व कार्यालय स्तर पर पूर्ण किए जाने वाले आवश्यक बिंदुओं को समय रहते पूरा किया जाना होता है। डीएम ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण ...