फिरोजाबाद, मई 5 -- सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद शाखा के द्विवार्षिक अधिवेशन में पेंशनर्स की समस्याओं पर मंथन किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने भी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। विकास भवन सभागार में आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन में पेंशनर्स ने अपनी समस्याएं रखीं। विभागीय स्तर पर लंबित फाइलों के साथ में अन्य कई मामले भी इसमें प्रमुखता से उठाए गए। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं का प्राथमिकता से शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगा। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि पेंशनर्स को किसी भी प्रकार का तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है। यदि उन्हें पेंशन के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो संगठन उनके साथ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...