अमरोहा, दिसम्बर 18 -- अमरोहा, संवाददाता। डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश गोला की मौजूदगी में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कोषागार के संयोजन में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने पेंशनर्स की समस्याओं को सुन संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया। आश्वासन दिया कि पेंशनर्स को किसी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा। पेंशनर्स द्वारा समय-समय पर पेंशनर्स कक्ष की मांग की जाती रही है, उसके लिए एरिया चिन्हित कर लिया गया है, जल्द स्वीकृति मिल जाएगी। विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश गोला ने कहा कि पेंशन का सीधा संबंध ट्रेजरी से होता है। किसी भी पेंशनर को कोई समस्या आती है तो उसका निस्तारण समय से किया जाए। पेंशनर्स संगठित रहे क्योंकि संगठन में ही शक्ति होती है। पेंशनर्स के साथ प्रशासन का पूर्ण सहयोग है। कहा...