अल्मोड़ा, अप्रैल 15 -- गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। समस्याओं का निदान नहीं होने पर नाराजगी जताई। जल्द 20 सूत्रीय समस्याओं के निदान की मांग की। डीएम के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से सौंपे ज्ञापन में सदस्यों ने कहा कि गोल्डन कार्ड योजना के तहत शासन की ओर से ओपीडी निशुल्क करने के लिए गए निर्णय में शासन की ओर से अब तक शासनादेश जारी नहीं किया गया है। गोल्डन कार्ड में पेंशनर्स से सेवारत कार्मिकों के समान ही अंशदान वसूला जा रहा है। सरकार की ओर से अंशदान कटौती में बढ़ोत्तरी करने की चर्चाएं चल रही हैं। अंशदान में बढ़ोत्तरी होने पर उसका उग्र विरोध किया जाएगा। पेंशनर्स ने ओपीडी निशुल्क करने, राशिकरण की कटौती वर्ष आठ माह करने, पेंशनर्स से गोल्डन कार्ड का 50 फीसदी अंशदान लेने आदि की मांग की। य...