फिरोजाबाद, दिसम्बर 20 -- फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में पेंशन दिवस मनाया। पेंशनर्स का सम्मान समारोह करते हुए उनके अनुभवों से सीख लेने का आह्वान वक्ताओं से किया। राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में विकास भवन सभागार में पेंशन दिवस पर पेंशनर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि महेंद्र प्रताप यादव ने कहा कि हम सभी को पेंशनर्स साथियों का सम्मान करना चाहिए। उनके बहुमूल्य अनुभवों से सीख लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी केएम सिंह ने कहा कि अधिवर्षता पूर्ण करने का अर्थ यह नहीं है कि अब आप कार्य मुक्त हो गए, बल्कि समाज के प्रति आपका दायित्व और अधिक बढ़ गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने अपनी अधिवर्षता पूर्ण कर ली है उनके प्रति कार्यरत लोगों का दा...