देवघर, सितम्बर 7 -- देवघर। कचहरि परिसर अवस्थित पेंशनर भवन के सभागार में झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज देवघर द्वारा भारत रत्न सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में प्रो.राणा प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के महासचिव बीके तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद डॉ.राधाकृष्ण के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की गई। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। उसके बाद सचिव जयप्रकाश सिंह द्वारा गुरु शिष्य का संबंध एवं देश के विकास में शिक्षकों के योगदान पर चर्चा की गई। समारोह को केडीपी सिंह ,अवध बिहारी प्रसाद, जेपी चौधरी, राणा ...