लखीमपुरखीरी, नवम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की बैठक डॉ. ओपी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पेंशनर्स भवन में हुई। संरक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने सरस्वती पूजन व वंदना से बैठक की शुरुआत की। कोषाध्यक्ष महताब अली ने कोष से संबंधित जानकारी दी। डॉ. ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने अधिवेशन के बारे में विस्तार से बताया साथ ही सभी से आर्थिक सहयोग देने की अपील की। पेंशन कम्यूटेशन के बारे में महामंत्री ने विस्तार से बताया। नोशनल इंक्रीमेंट के बारे में चर्चा की गई। साथ ही 19 नवंबर को होने वाले द्विवार्षिक अधिवेशन पर विचार किया गया। पेंशनर्स दर्पण पत्रिका का कार्य प्रगति पर है। पत्रिका 15 नवंबर से पहले छपकर तैयार हो जाएगी। बैठक में राम बहादुर मित्रा, राम टहल वर्मा, ओम प्रकाश, केपी त्रिपाठी, रघुनंदन झा, डॉ. प्रदीप कुमार निगम आदि ने सम्बोधित किया। ...