नैनीताल, नवम्बर 10 -- नैनीताल, संवाददाता। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन 12 नवंबर को होगा। यह जानकारी सोमवार को मल्लीताल स्थित गोवर्धन हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के महामंत्री बहादुर सिंह बिष्ट ने दी। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को कुमाऊं विवि के हरमिटेज भवन में 11 बजे से अधिवेशन शुरू होगा। जिसमें मुख्य अतिथि दर्जाधारी शांति मेहरा और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल होंगी। विधायक सरिता आर्या और पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल भी मौजूद रहेंगी। दोपहर 3 बजे से आय-व्यय के विवरण होगा। इस बार का अधिवेशन मातृशक्ति को समर्पित रहेगा और इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य और सुरक्षा को वरीयता देने के संबंध में रहेगा। यहां अध्यक्ष मंजू बिष्ट, रेखा त्रिवेदी, उमेश जोशी, त्रिलोक रौतेला, खुशहाल कार्की रहीं।

हिंदी...