गोरखपुर, दिसम्बर 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने सोमवार को रानी लक्ष्मीबाई पार्क, नगर निगम में इंजीनियर सीपीएन सिंह की अध्यक्षता में धरना दिया। धरने के दौरान जिला मंत्री नरसिंह प्रसाद सिंह ने कहा कि आठवें वेतन आयोग के गठन के बारे में जारी नोटिफिकेशन के टर्म ऑफ रीफरेंस में पूर्व सेवा निवृत्त कर्मचारियों के पेंशन संशोधन संबंधी विषय नहीं है, जिससे उन लोगों में अपने पेंशन संशोधन के विषय में भ्रम की स्थिति है। यदि पेंशनरों का पेंशन संशोधित नहीं हुआ तो उन लोगों का बुढापा कठिन हो जाएगा। इसके बाद पेंशनर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी से नामित प्रतिनिधि को दिया। धरने को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी समर्थन दिया। इस दौरान ई. डीपी सिंह, ई. सुरेन्द्र सिंह, पूर्णभारती प्रसाद, र...