गोपालगंज, जुलाई 15 -- - प्रधानमंत्री के नाम पेंशनरों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा - शहर के आंबेडकर चौक पर धरनार्थियों की हुई सभा गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स महासंघ के आह्वान पर मंगलवार को पेंशनर्स एसोसिएशन, गोपालगंज शाखा के सदस्यों ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर शहर के आंबेडकर चौक पर एकदिवसीय धरना दिया। धरना की अध्यक्षता एसोसिएशन के बिहार प्रदेश महामंत्री सह जिला अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने की। धरना को संबोधित करते हुए जिला मंत्री रामायण सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें पेंशनभोगियों और कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर नई पेंशन योजना लागू की, और अब यूनिफाइड पेंशन स्कीम लाकर कर्मचारियों को तीन श्रेणियों में बांट दिया गया है। कहा...