अमरोहा, सितम्बर 21 -- सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में गत माह की बैठक में दिए गए डीएम को पेंशनर्स के प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि सुनील त्यागी के एरियर का भुगतान हो चुका है। भोपाल सिंह तोमर की दो वर्ष से रुकी पेंशन भी स्वीकृत हो चुकी है, इस पर खुशी जाहिर की गई। वरिष्ठ कोषाधिकारी की कार्यशैली की प्रशंसा की गई। शशिबाला के संबंध में भी वरिष्ठ कोषाधिकारी ने लखनऊ वार्ता की और वहां से आश्वासन मिला है कि अगले सप्ताह में शासन स्तर से उनकी पेंशन के संबंध में भी आदेश जारी हो जाएंगे। पेंशनर्स कक्ष निर्माण के प्रगति की बारे में जिलाध्यक्ष ने बताया की तीन दिन पूर्व वरिष्ठ कोषाधिकारी से मुलाकात के बाद पेंशनर्स कक्ष के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित...