नैनीताल, सितम्बर 9 -- नैनीताल। राजकीय पेंशनर्स एसोसिएशन की मंगलवार को बैठक हुई। अध्यक्षता मंजू बिष्ट और संचालन बहादुर सिंह बिष्ट ने किया। इस दौरान संगठन के सदस्य गिरीश चंद्र उप्रेती के निधन पर शोक व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखा गया। ललित पांडे ने पौधरोपण पर जोर दिया और बीडी पांडे अस्पताल में अतिरिक्त परीक्षण लैब की मांग उठाई। साथ ही 12 नवंबर को अधिवेशन की तिथि तय की गई। प्रकाश लाल ने मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना को पुनः शुरू करने और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अस्पताल, बैंक व डाकघर में अलग व्यवस्था की मांग रखी। अध्यक्ष मंजू बिष्ट ने सुझाव दिया कि अकेले रहने वाले बुजुर्ग दंपतियों की मदद के लिए संगठन को पहल करनी चाहिए। डॉ. आरएन प्रजापति ने पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड पर सुविधाएं न मिलने पर नाराजगी जताई। बैठक में सचिव बहादुर सिंह बिष्ट, उमेश जोशी, गो...