देहरादून, मई 22 -- दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र दत्त सेमवाल और महासचिव एसएस चौहान ने उत्तराखंड सीजीएचएस के अपर निदेशक एवं जोनल इंचार्ज डा. अश्वनी कुमार से जीएमएस रोड स्थित कार्यालय में मुलाकात की। एसोसिशन ने सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर निस्तारण की मांग की है। ज्ञापन में सीजीएचएस वेलनेस सेंटरों पर मरीजों की भारी भीड़ के चलते नंबर न आने से चिकित्सा परामर्श और दवा से रोजाना वंचित रहने वाले सैकड़ों मरीजों को अगले दिन प्राथमिकता दिए जाने की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। इसके साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में क्यू नंबर भी पूर्व की भांति दर्ज करने की मांग उठाई गई। सेंटरों में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर तैनात करने, हाथीबड़कला सर्वे डिस्पेंसरी और रायपुर ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री अस्पताल का दून सीजीएचएस में शीघ्र विलय किया जाय की भ...