लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अलग-अलग वित्त आयोग के कार्यकाल के हिसाब से पेंशनरों में विभेद पर सोमवार को प्रदेश भर में पेंशनरों ने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित 50 हजार से ज्यादा ज्ञापन सौंपे। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के संयोजक एनपी त्रिपाठी, सह संयोजक क्षमानाथ दुबे व सह-संयोजक (प्रचार) ओंकार नाथ तिवारी ने बताया कि लखनऊ में उप जिला अधिकारी मीनाक्षी पांडेय को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सभी ज्ञापन जल्द ही प्रधानमंत्री को प्रेषित कर दिए जाएंगे। लखनऊ में ज्ञापन सौंपने में संगठन के मंडल संयोजक डॉ. जानकी शरण शुक्ल, सह संयोजक बीएन मिश्र और जिला संयोजक चंद्रिका प्रसाद त्रिपाठी, जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय स्टेट पेंशनर्स महासंघ के चेयरमैन पीके शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी ह...