लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अलग-अलग वित्त आयोगों के दौरान बने पेंशनरों में विभेद के विरोध में सोमवार को प्रदेश भर में संयुक्त पेंशनर कल्याण समिति ज्ञापन देगी। संगठन के लखनऊ मंडल के संयोजक डॉ. जानकी शरण शुक्ल ने बताया कि पेंशनरों से संबंधित वित्त विधेयक (संशोधन) 2025 लोकसभा में पास हो चुका है। इसके तहत अलग-अलग वित्त आयोगों के कार्यकाल के दौरान रिटायर कर्मचारियों में विभेद का अधिकार सरकार को मिल गया है। ऐसे में तमाम पेंशनरों के बीच असमानता पैदा होगी। इसके विरोध में हर जिला मुख्यालय पर जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। सरकार से मांग की जाएगी कि इसे वापस लिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...