प्रयागराज, जुलाई 26 -- आठवें वेतन आयोग का गठन नहीं होने और वित्त अधिनियम 2025 के जरिए पेंशन नियमों के बदलाव करने के विरोध में विभिन्न संगठनों से जुड़े पेंशनर ने शुक्रवार को मानव शृंखला बनाकर विरोध जताया। पेंशनर ने विभिन्न मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। शुक्रवार दोपहर एजी ऑफिस से गवर्नमेंट प्रेस तक पेंशनर ने मानव शृंखला बनाकर विरोध जताया। इसमें मुख्य रूप से आठवें वेतन आयोग की घोषणा के बाद भी सरकार की ओर से अब तक संस्तुति नहीं मिलना, आठवें वेतन आयोग की अधिसूचना और टर्म ऑफ रिफरेंस न जारी करना, पुरानी पेंशन को अब तक लागू नहीं करना आदि शामिल रहा। विरोध में रेलवे पेंशनर वेलफेयर उत्तर मध्य रेलवे, सोवानिवृत्त कर्मचारी और पेंशनर एसोसिएशन समेत कई संगठन शामिल रहे। इस मौके पर आरएस वर्मा, किरण बाला पांडेय, उमा कौशिक, मन मोहन सिंह, योगोंद्र पांडेय,...