कानपुर, फरवरी 13 -- कानपुर। ऑल इंडिया पेंशनर महासंघ के आह्वान पर देश भर के जिला मुख्यालयों से पेंशनरों की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा गया। महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने कानपुर से भेजे ज्ञापन में आठवां वेतन आयोग गठित करने और आयकर में 12,75,000 की आय को कर मुक्त करने पर धन्यवाद भेजा। इसके साथ ही पीएम से वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में कोरोना काल के पहले दी जाने वाली छूट को बहाल करने, केंद्र और राज्य कर्मचारी के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने, कोरोना काल में 18 महीने का रोका गया डीए जारी कराने, उच्च शिक्षा के लोन को ब्याज मुक्त करने, ईपीएस-95 के पेंशनरों को न्यूनतम पेंशन एक हजार से साढ़े सात हजार करने आदि मांगों को हल कराने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...