वाराणसी, जुलाई 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल सेवा नियमावली वापस लेने और पेंशनरों को आठवें वेतन आयोग का लाभ देने की मांग के साथ सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन और शिक्षक महासंघ ने मंगलवार को शास्त्री घाट पर धरना प्रदर्शन किया। सभा के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन पुलिस अधिकारियों को सौंपा। वरुणा नदी के किनारे शास्त्री घाट पर धरना प्रदर्शन में यूपी बोर्ड के सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शरफुद्दीन ने कहा कि पेंशनर्स को वर्तमान सरकार भार समझ रही है। उनको आठवें वेतन आयोग का लाभ नहीं देना चाहती है। यह उनके हितों पर कुठाराघात है। एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार आठवें वेतन आयोग के लाभों से एक ...