प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 17 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सेवानिवृत्त कर्मचारी, शिक्षक एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को जिल कोषागार के सभागार में हुई। जिलाध्यक्ष इंद्रमणि मिश्र के नेतृत्व में सम्पन्न हुई बैठक में प्रार्थना पत्रों का निस्तारण नहीं किए जाने, मैनेजमेंट माध्यमिक विद्यालयों को नोशनल वेतनवृद्धि न दिया जाने, कैशलेस चिकित्सा योजना आदि समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में विनोद कुमार मिश्र, जितेन्द्र बिहारी पांडेय, विधिदेव शुक्ल, जीवन शंकर, केडी दुबे, रामसूरत, श्रीकांत पांडेय, हीरालाल, अयोध्या प्रसाद तिवारी, कृष्णप्रताप सिंह, रामसजीवन शुक्ल, गोविंगमणि शुक्ल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...