हमीरपुर, दिसम्बर 1 -- हमीरपुर, संवाददाता। पेंशनर्स संघ ने 8वें केन्द्रीय वेतन आयोग की सन्दर्भ शर्तों में पेंशनरों के कल्याण एवं पेंशन संशोधन को शामिल करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री से संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। जिसमें पेंशन संशोधन को शामिल करने की मांग की गई है। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के संरक्षक भगवान दास द्विवेदी की अगुवाई में दिए ज्ञापन में बताया कि 8वें केन्द्रीय बेतन आयोग के गठन के पश्चात् देश भर के करोंडो सेवानिवृत्त पेंशनरों में आशा का वातावरण बना था कि आयोग में कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनरों के हितों की भी समान रूप से समीक्षा की जायेगी। बेतन आयोग के प्रारम्भिक उद्देश्य में कहा गया था कि यह प्राविधान उन लाखों पेंशनरों के लिए न्याय और समानता का आधार था। किन्तु जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में पेंशनरों से सम्ब...