प्रयागराज, अप्रैल 22 -- सेवानिवृत्त कर्मचारी शिक्षक और पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को पत्थर गिरजाघर स्थित धरना स्थल पर धरना दिया गया। इस दौरान अध्यक्ष आरपी पांडेय की अध्यक्षता हुई सभा में वित्त विधेयक बिल 2025 के साथ सीडीएस पेंशन नियमों और सिद्धांतों में परिवर्तन को लेकर आवाज बुलंद की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में पेंशन नियमों में किए गए बदलाव को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई। केंद्रीय आठवें वेतन आयोग के गठन की कार्यवाही पूर्ण कर उसके नियम और शर्तों में पेंशन के पुनरीक्षण का विषय भी संदर्भित करने का मुद्दा उठाया गया। मांग की गई कि पेंशनरों की पेंशन राहत का शासनादेश कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के शासनादेश की तिथि को ही जारी किया जाए। महंगाई राह...