प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पेंशनर कल्याण संस्था की प्रयागराज शाखा की मासिक बैठक रविवार को विकास भवन के सरस सभागार में हुई। इसमें पेंशनरों ने शासन के वित्त विभाग की ओर से पेंशनरों की राशिकृत की वसूली रिपोर्ट पर असंतोष जाहिर किया। समिति की रिपोर्ट को अव्यावहारिक बताते हुए पेंशनरों ने कहा कि जब उड़ीसा और केरल में पेंशनर हित में 12 वर्ष तक राशिकृत धनराशि की कटौती की जा रही है तो प्रदेश सरकार की रिपोर्ट न केवल अव्यावहारिक है, बल्कि असंवैधानिक भी है। जिला मंत्री डॉ. वीके मिश्रा ने कहा कि सरकार में बैठे अधिकारी पेंशनरों की मांगों की लगातार अनदेखी कर रहे हैं। पेंशनरों की समस्याओं के लिए जिला स्तर पर त्रैमासिक समीक्षा समिति का गठन किया जाए। इस मौके पर भगवान प्रसाद मिश्रा, आरके कबीर, उमेश नारायण शर्मा, जेके श्रीवास्तव, रवींद्र ...