देवरिया, दिसम्बर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर कक्ष में जिलाध्यक्ष देवेंद्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान पेंशनरों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए इसके समाधान की मांग की। इस दौरान पेंशनरों ने शिकायत किया कि ऑनलइन जीवन प्रमाण पत्र भेजने पर कोषागार से स्वीकार नहीं किया जा रहा है। जिससे दिक्कत हो रही है। 85 वर्षीय वृद्ध महिला पेंशनर विद्यावती पत्नी स्वर्गीय रामसेवक मणि जो स्वास्थ्य विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद से सेवानिवृत हुए थे उनकी ही पत्नी का 7 माह से चिकित्सा प्रतिपूर्ति का बिल पेंडिंग है। अब तक उसका भुगतान नहीं हुआ है। जिलाध्यक्ष मणि ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन सदैव प्रयत्नशील है। उनकी जो भी समस्याएं हैं उसक...