बलिया, जून 24 -- बलिया। आल इण्डिया स्टेट पेंशनर्स फेडरेशन जिला इकाई ने सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। इस दौरान पेंशनरों ने हक हकूक की रक्षा एवं सरकार द्वारा पारित फाइनेस्यिल एक्ट के माध्यम से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर को 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों से अलग रखने, पेंशन में महंगाई भत्ते को बाधित करने के प्रयास का विरोध किया गया। इसके बाद हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि केन्द्रीय सरकार द्वारा पेंशनरों के हक हकुक पर कुठाराघात किया गया तो सभो पेंशनर संघर्ष करने को बाध्य होगें। अंत में नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। इस मौके पर अरुण सिंह, केके शर्मा, रामजी सिंह, डॉ. भोला प्रसाद आग्नेय, डॉ. फतेह चन्द बेचैन, भृगुनाथ यति, मनमोहन पाण्डेय, शिव शंकर पाण्डेय, विजय बहादुर सिंह, अवधेश सिंह, लक्ष्...