पिथौरागढ़, नवम्बर 7 -- बेरीनाग। राज्य स्थापना सप्ताह के तहत पेंशनरों के लिए पेंशन जागरुकता शिविर का आयोजन हुआ। बेरीनाग उप कोषागार के उप कोषाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सप्ताहभर चलने वाले इन शिविर का उद्देश्य पेंशनरों को विभिन्न योजनाओं व प्रक्रियाओं की जानकारी देना है। इस मौके पर उप कोषाधिकारी कुमार ने पेंशन स्वीकृति, पारिवारिक पेंशन, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, आयकर, स्वास्थ्य प्रतिपूर्ति और साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उप कोषाधिकारी कुमार ने सभी पेंशनरों से अपील की है कि पेंशन शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें, जिससे उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकें। इस मौके पर लेखाकार रघुवेंद्र प्रसाद, सहायक लेखाकार मोहित कोठारी, सुषमा, पायल महरा सहित दर्जनों पेंशनर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...