रिषिकेष, जून 16 -- सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन ने गोल्डन कार्ड में पेंशनरों को ओपीडी की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और प्रतिपूर्ति का तुरंत भुगतान करने की मांग की। सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र कान्हरवाला में सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन डोईवाला कार्यकारिणी की मासिक बैठक हुई। संगठन के अध्यक्ष धर्म सिंह कृषाली ने कहा कि गोल्डन कार्ड में पेंशनरों को ओपीडी की निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराया जाना चाहिए और प्रतिपूर्ति के भुगतान तुरन्त किया जाना चाहिए। सचिव सोहन सिंह नेगी ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रमुख अस्पतालों का भुगतान करने से अस्पतालों ने पुनः भर्ती मरीजों को निशुल्क आईपीडी सेवा देना शुरू कर दिया है। उन्होंने गोल्डन कार्ड से संचित 35 हजार पेंशनरों को पुनः गोल्डन कार्ड बनाने का अवसर देने की मांग की। उन्होंने कहा कि...