चित्रकूट, नवम्बर 18 -- कोषागार से 93 पेंशनरों के खातों में अनियमित भुगतान कर 43 करोड़ 13 लाख रुपये के घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने अब मूल पत्रावलियों में अधिकारियों के भुगतान संबंधी आदेशों को खंगालना शुरु किया है। यह देखा जा रहा है कि नामजद आरोपित पेंशनरों को एरियर मद में होने वाले भुगतान में किस अधिकारी ने आदेश जारी किए थे। एसआईटी ने इसके लिए प्रत्येक खाते में होने वाले हर भुगतान पर हस्ताक्षर करने वाले कोषागार कर्मियों व अधिकारियों को भी चिन्हित कर रही है। घोटाले में शामिल कोषागार कर्मियों ने सर्वाधिक अनियमित भुगतान चिन्हित 93 पेंशनरों के खातों में सर्वाधिक एरियर के नाम पर किया है। पिछले एक माह से छानबीन कर रही एसआईटी ने अब तक काफी तथ्य हासिल कर लिए है। छानबीन के दौरान एसआईटी के सामने कोषागार के कुछ और कर्मचारियों की घपले में संलिप्तता...