प्रयागराज, नवम्बर 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सालों से पेंशन और इंक्रीमेंट से जुड़े मामलों के लिए भटक रहे पेंशनरों की समस्याओं पर मंडलीय पेंशन अदालत का आयोजन हुआ। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांधी सभागार में 63वीं पेंशन अदालत में 28 पुराने व 22 नए वादों सहित कुल 50 मामले सुने गए। जिसमें 13 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष मामलों को समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। नए मामलों में बेसिक शिक्षा विभाग के 16 वाद, जिसमें भाई लाल गुप्ता, रमाकांत मिश्र, कृपाशंकर शुक्ला, रामलखन मिश्र, मनीजर प्रसाद, शिवा चरण द्विवेदी, राधेश्याम मिश्र, त्रिभुवन नाथ तिवारी, गजाधर प्रसाद, जयराम शर्मा, प्यारे लाल बिंद, राम विलास सिंह, ओमकार नाथ द्विवेदी-सेवानृवत्त प्रधानाध्यपक व रामदास सहायक अध्यापक, सुंदरी देवी के माम...