प्रयागराज, मई 25 -- प्रयागराज। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के झूंसी सेक्टर का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शनिवार को जीबी पंत इंस्टीट्यूट में लगाया गया। जिसमें पेंशनर्स के स्वास्थ्य का निशुल्क परीक्षण किया गया। विश्व आयुर्वेद मिशन के अध्यक्ष डॉ. जीएस तोमर ने लोगों के ब्लड शुगर की जांच और स्वास्थ का परीक्षण किया। डॉ. अवनीश पांडेय लेक्चरर आयुर्वेद कालेज हंडिया और डॉ. आशीष मौर्या साथ रहे। डॉ. जीएस तोमर ने कहा कि उद्देश्यहीनता बुढ़ापे को शीघ्र लाता है। इसलिए पेंशनर्स को अपनी रुचि के अनुसार कोई न कोई अच्छा कार्य करते रहना चाहिए। पूर्व मंडलायुक्त आरएस वर्मा ने जोर दिया कि कोशिश यह होनी चाहिए कि हर सेक्टर में प्रत्येक माह कम से कम एक बार बैठक या कोई एक्टिविटी जरूर हो। डॉ. पीके सिन्हा, डॉ. अरविंद श्रीवास्तव, डॉ. वीके श्रीवास्तव, भगवती प्रसाद, आ...