उरई, दिसम्बर 16 -- उरई। आठवें वेतन आयोग में ओल्ड पेंशनधारको के पेंशन पुनरीक्षण बिंदु को शामिल न करने के साथ ही विभिन्न समस्याओं को लेकर पेंशनरों ने कलेक्ट्रेट में हंगामी प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई। संगठन के जिलाध्यक्ष हरगोविंद दयाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में तमाम पेंशनरों ने विकास भवन से लेकर कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप कर अवगत कराया की पेंशनरों को आठवे वेतन आयोग के लाभ से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार अविलंब इस पर विचार करे अन्यथा आंदोलन तेज होगा। इसके साथ ही मांग उठाई गई की पेंशनरों को डिजिटल परिचय पत्र जारी करने के साथ ही पुत्रवधू को भी आश्रित श्रेणी म...