देवरिया, जुलाई 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर्स भवन पर शुक्रवार को अध्यक्ष श्रीराम त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पेंशनर्स के मेडिक्लेम प्रतिपूर्ति नहीं होने पर रोष व्यक्त किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा कि सरकार पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को लेकर उदासीन है। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में पेंशनर्स की चिकित्सा प्रतिपूर्ति का प्रकरण सिंचाई विभाग एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कई माह से लंबित है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। मंत्री लालसा यादव ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर उदासीन है। उन्होंने विद्युत विभाग के निजीकरण का भी विरोध किया। संयुक्त मंत्री दिग्विजय नाथ सिंह ने कहा कि आउटसोर्सिंग से नियुक्त...