प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- प्रयागराज। पेंशनर दिवस के मौके पर बुधवार को संगम सभागार में बैठक हुई है। बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और विभागाध्यक्ष एवं पेंशनर शामिल रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने पेंशन और मानदेय संबंधित मामलों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ शासन की मंशा अनुसार दीन दयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना को सार्थक रूप से लागू कराए जाने पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। इस मौके पर पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस वर्मा, आस्था तिवारी, प्रत्युष कुमार, राजेंद्र सिंह, डॉ. सुधा प्रकाश समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...