कुशीनगर, दिसम्बर 18 -- पडरौना, निज संवाददाता। पेंशनर दिवस के अवसर पर डीएम महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण के लिये बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पेंशनरों द्वारा उठाई गई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुये एक-एक कर सुना गया। उनके त्वरित व प्रभावी निस्तारण के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बुधवार को आयोजित बैठक में डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने पेंशनर दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पेंशनरो का सम्मान जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने जानकारी दी कि पेंशनरों के बैठने के लिये सुविधायुक्त कक्ष, जिसमें लाइब्रेरी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं होंगी। इसके निर्माण के लिए शासन स्तर से बजट स्वीकृत हो चुका है और शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। बैठक के दौर...